यूनियन बैंक दे रहा हे सभी महिलाओं केलिए महिला पर्सनल लोन। कोई भी महिला किसी भी फील्ड से क्यों न हो सभी को मिल रहा हे महिला पर्सनल लोन। इस लोन की मदद से आप अपना सभी जरुरत को पूरा कर सकते हो। इस लोन की मदद से आप आपकी शादी कर सकते हो, कहीं पर भी घूमने केलिए जा सकते हो। यूनियन बैंक महिला पर्सनल लोन (Union bank Mahila Loan) में आपको कम ब्याज दर के साथ, कम दस्ताबेज के साथ साथ, बहत जल्द आपको लोन मिल जाता हे। इस पोस्ट में आपको यूनियन बैंक की महिला पर्सनल लोन के बारे में सभी जानकारी देंगे।
यूनियन बैंक महिला पर्सनल लोन में मैक्सिमम कितना लोन मिलेगा ?
- यूनियन बैंक महिला पर्सनल लोन को लेने केलिए आपका मिनिमम 650 का क्रेडिड स्कोर यानि की सिविल स्कोर होना चाहिए।
- इस लोन में आपको मैक्सिमम 50 लाख तक का लोन मिल सकता हे।
- इस लोन में आपको बैंक को कोई भी मार्जिन नहीं देना पड़ेगा
- इस लोन को आप मैक्सिमम 7 साल यानि की 84 महीने तक चूका सकते हो।
- इस लोन में आपको सिक्योरिटी के स्वरुप आपको एक क्रेडिट इन्शुरन्स करना होगा।
- अगर आपका स्पाउस यानि पति हैं तो उनको आप पर्सनल गारंटर के स्वरुप रखना पड़ेगा।
यूनियन बैंक महिला पर्सनल लोन केलिए पात्रता क्या होना चाहिए ?
- इस लोन को कोई भी महिला जो की सैलरी या फिर बिना सैलरी बाले भी इस लोन केलिए अप्लाई कर सकते हैं।
- जो भी इस लोन को लेना चाहते हैं उनका सालाना इनकम 5 लाख से ज्यादा होना चाहिए।
- इस लोन को किसी भी फील्ड यानि की हेल्थकेयर, इंजीनियर, कला, कोचिंग, चार्टेड अकाउंटेंट, ब्यूटी से जोड़े किसी भी प्रोफेशन के महिला इस लोन को ले सकते हैं।
- ध्यान रहे की आप जैसी भी फिलेद से हो, उसी फील्ड का लाइसेंस या फिर प्रमाण पत्र आपके पास होना चाहिए।
- जो भी महिला सैलरी पते हैं उनको मिनिमम 21 साल होना चाहिए और जो बिना सैलरी के हैं उनको मिनिमम 23 साल होना चाहिए।
- इस लोन को लेने केलिए आपको मैक्सिमम 65 साल से ज्यादा होना नहीं चाहिए।
यूनियन बैंक महिला पर्सनल लोन को लेने केलिए क्या दस्ताबेज लगेगा ?
- आइडेंटिटी प्रमाण केलिए- आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासस्पॉर्ट, जॉब कार्ड, पैन कार्ड इनमे से कोई भी एक डॉक्यूमेंट दे सकते हो।
- एड्रेस प्रमाण केलिए- आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासस्पॉर्ट, जॉब कार्ड, इलेक्ट्रिक बिल. गैस बिल इनमे से कोई भी एक डॉक्यूमेंट दे सकते हो ,
- सबसे जरुरी डॉक्यूमेंट पैन कार्ड आपको देना ही पड़ेगा।
- सैलरी पाने बाले महिला केलिए- लास्ट 6 महीने का सैलरी स्लिप, लेटेस्ट ITR फाइल 2 साल का
- सेल्फ एम्प्लॉयड केलिए- लास्ट 3 साल का ITR फाइल,उसके अलाबा आप 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, आपका बिजनेस का प्रॉफिट और लॉस का शीट
यूनियन बैंक महिला पर्सनल लोन में रेट ऑफ़ इंटरेस्ट और चार्जेस कितना लगता हे ?
- अगर आपका सिविल स्कोर 700 से ज्यादा हे तो आपको EBLR रेट से 2.10% ज्यादा लगेगा। यानि की आपको मिनिमम 10.90%का ब्याज दर लगेगा।
- अगर आपका सिविल स्कोर 700 से कम हे तो आपको EBLR रेट से 2.25% ज्यादा लगेगा। यानि की आपको मिनिमम 11.15 %का ब्याज दर लगेगा।
- जो सेल्फ एम्प्लॉयड हैं उनके लिए रेट ऑफ़ इंटरेस्ट थोड़ा ज्यादा लग सकता हे।
- इस कोई भी प्रोसेसिंग चार्जेस नहीं लगता हे।
- अगर आप लोन को सही समय पर नहीं चूकते हो तो आपको उस अमाउंट का 2% चार्ज लग सकता हे।
- अगर आप समय से पहले लोन को क्लोज कर देते हो तो आपको कोई भी चार्जेस नहीं लगेगा।
यूनियन बैंक महिला लोन केलिए अप्लाई कैसे करें ?
यूनियन बैंक महिला लोन केलिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से अप्लाई कर सकते हो। ऑफलाइन में आपको बैंक की किसी भी शाखा को जाकर बैंक कर्मचारी से बात करके लोन केलिए अप्लाई कर सकते हो। ऑनलाइन में आप यूनियन बैंक का ऑफिसियल वेबसाइट UNIONBANKOFINDIA.CO.IN पर जाना होगा। यहां पर आपको पर्सनल लोन के अंदर महिला लोन मिल जायेगा। उसके बाद आपको निचे APPLY ONLINE का बटन मिल जायेगा। जिसको की आप क्लिक करके सभी बॉक्स को फील करके लोन केलिए आबेदन कर सकते हो