श्रीराम फाइनेंस बिजनेस लोन के बारे में जानकारी; मोबाइल से ही अप्लाई करके 30 लाख का लोन लीजिये

भारत जेसी बहत बड़ा देश में आपको अलग अलग प्रकार के बिजनेस आपको लोग करते हुए मिल जाएंगे। लेकिन किसी भी बिजनेस को करने केलिए आपको पैसा यानि की पूंजी या फिर फण्ड की जरुरत होता हे। इसी प्रॉब्लम को समाधान करने केलिए देश में बहत सारे बैंक या फिर फाइनेंसियल कंपनी हे, जो की आपको बिजनेस करने केलिए लोन देता हे। इस पोस्ट में आपको इसी तरह एक फाइनेंसियल कंपनी जो की हे श्रीराम फाइनेंस कपोजन्य के बारे में बताएँगे, जो की बिजनेस लोन देता हे। इस पोस्ट में श्रीराम फाइनेंस बिजनेस लोन की साड़ी जानकारी आपको मिलेगा। इस लोन में आपको कितना रेट ऑफ़ इंटरेस्ट मिलेगा, कितना लोन अमाउंट मिलेगा, क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेगा सारी जानकारी मिलेगा।

Shriram Finance Business Loan

श्रीराम फाइनेंस कंपनी सभी बिजनेस केलिए अलग अलग लोन देता हे, बिजनेस की जरुरत को देख के अलग लोन और उसके साथ कम रेट ऑफ़ इंटरेस्ट भी लगता हे। श्रीराम फाइनेंस बिजनेस लोन में आपको कम डॉक्यूमेंट में, 2 से 3 दिन के अंदर किसी भी बिजनेस लोन को ले सकते हो, बस आपको सभी जरूरते की डॉक्यूमेंट पूरा करना होगा।

श्रीराम फाइनेंस बिजनेस लोन: लोन का प्रकार

  • MSME लोन- सभी छोटा बिजनेसमेन को इस लोन ऑफर किया जाता हे।
  • स्टार्टअप बिजनेस लोन-कोई भी नया स्टार्टअप इस लोन दिया जाता हे, ताकि कोई भी स्टार्टअप आगे बढ़ पाए और प्रॉफिट कमा पाए।
  • वर्किंग कैपिटल लोन- किसी भी बिजनेसमैन को अगर उसका बिजनेस में तुरंत कपैसा की जरुरत हो, जैसे की सामान खरीदना, कर्मचारी को सैलरी देना या फिर अन्य कोई भी काम केलिए इस लोन को दिया जाता हे।
  • GST बिजनेस लोन- बिजनेस का GST रिटर्न को देख कर इस लोन को दिया जाता हे।
  • गोल्ड के बिरुद्ध लोन- गोल्ड को सिक्योरिटी के तौर पर रख के आप इसके खिलाप लोन ले सकते हो।
  • महिला बिजनेस लोन- जो भी महिला बिजनेस करना चाहता हे, उसको ये लोन दिया जाता हे।
  • किसी भी फाइनेंसियल डॉक्यूमेंट के बिना लोन- इस लोन में कोई भी फाइनेंसियल डॉक्यूमेंट यानि की, इनकम टैक्स रिटर्न, GST, बैंक स्टेटमेंट नहीं माँगा जाता हे।
  • शप लोन- किसी भी दुकानदार को सामान खरीदने केलिए इस लोन को दिया।

श्रीराम फाइनेंस बिजनेस लोन: विशेषताएँ

  • श्रीराम फाइनेंस बिजनेस लोन आपको 1 लाख से 30 लाख तक का लोन मिल सकता हे।
  • इस लोन में सालाना 15% से ब्याज दर सुरु होता हे।
  • श्रीराम फाइनेंस बिजनेस लोन में आपको किसी भी प्रकार का सेक्युरिटी नहीं लगेगा।
  • इस लोनको आप 1 साल से लेकर 5 साल तक चूका सकते हो।
  • श्रीराम फाइनेंस बिजनेस लोन को ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हो।
  • श्रीराम फाइनेंस बिजनेस लोन अप्लाई करने के बाद आपको 2 से 3 दिन के अंदर मिल जाता हे।

श्रीराम फाइनेंस बिजनेस लोन को लेने केलिए पात्रता क्या हे ?

  • कोई भी इंडिविजुअल, प्राइवेट कंपनी, पार्टनरशिप फर्म, पब्लिक लिमिटेड कंपनी इस लोन को अप्लाई कर सकता हे।
  • लोन अप्लाई करने केलिए आपको मिनिमम 21 साल और मैक्सिमम 70 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
  • बिजनेस लोन केलिए मिनिमम 3 साल का अनुभब होना चाहिए।

श्रीराम फाइनेंस बिजनेस लोन को लेने केलिए डॉक्यूमेंट क्या लगेगा।

  • आइडेंटिटी और एड्रेस प्रमाण केले KYC डॉक्यूमेंट- आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
  • लास्ट 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • बजनेस का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, जैसे की उद्यम रजिस्ट्रेशन।
  • बिजनेस का पैन डोकेट।
  • जो लोन को अप्लाई करेगा उसका पैन कार्ड।
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।

श्रीराम फाइनेंस बिजनेस लोन: ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको श्रीराम फाइनेंस की ऑफिसियल वेबसाइट SHRIRAMFINANCE.IN पर जाना होगा।
  • बिजनेस लोन में जाए और APPLY NOW पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपका मोबाइल नंबर देकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • लोन की सभी जानकारी फील कीजिये, जैसे की कौन सा लोन चाहिए, कितना लोन चाहिए सभी चीज़े फिउल कीजिये।
  • आपका सारी बिजनेस की जानकारी दीजिये।
  • कुछ समय के बाद आपको श्रीराम फाइनेंस कंपनी से एक फ़ोन कल आएगा।
  • लास्ट में अगर आपका सारी जानकारी सही रहा तो आपको लोन कुछ ही दिन के अंदर दे दिया जाएगा।

Leave a Comment