सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा, सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में पूरी जानकारी

देश के सभी कन्या जो की 10 साल से कम हे उनके लिए भारत सरकार साल 2015 सुकन्या समृद्धि योजना लाया था। सुकन्या समृद्धि योजना में आपको हर साल मिनिमम 250 और मैक्सिमम 1,50,000 तक जमा कर सकते हो और 21 साल के बाद पूरा जमापूंजी, ब्याज के साथ ले सकते हो। इस योजना का लाने का मकसद ये था की, जब महिला बड़ी हो जाये, उनके पढ़ने का खर्चा या फिर शादी का खर्चा में अभिभाबक को ज्यादा परेशान ना होना पड़े। लेकिन क्या हे ये सुकन्या समृद्धि योजना, कौन कौन इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा, इस जानकारी मिलेगी।

सुकन्या समृद्धि योजना क्या हे ?

भारत सरकार ने साल २०१५ में इस योजना को “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के अंतर्गत इस योजना को लागु किया था। इस योजना के तहत जो भी बच्ची 10 साल से निचे हे उनका अभिभाबक उनके नाम पर एक अकाउंट सुकन्या समृद्धि के नाम पर खोल सकते हे। इस योजना में बच्ची की अकाउंट में आप हर साल मिनिमम 250 और मैक्सिमो 1,50,000 रुपया तक जमा कर सकते हैं। यहां पर आपको कुछ ब्याज भी मिलता हे। सुकन्या अकाउंट आप किसी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में खुल सकते हो।

सुकन्या समृद्धि योजना केलिए पात्रता क्या होना चाहिए ?

  • किसी भी महिला बच्ची जो की 10 साल से कम हे उसक नाम पर अकाउंट खोल सकते हो।
  • एक बच्ची केलिए आप एक ही अकाउंट खोल सकते हो।
  • अकाउंट को केबल महिला की खुद का अभिभाबक ही खोल सकते हैं।
  • किसी भी गार्डियन उनका जितने भी बच्ची क्यों ना हो, हो केबल 2 ही सुकन्या अकाउंट खोल सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना की विशेषताएँ

  • इस योजना में आप चाहे तो मिनीमम 250 रुपया और मैक्सिमम 1,50,000 रुपया जमा कर सकते हो।
  • यहां पर आपको लगभग 8% से ऊपर का ब्याज मिलता हे, जो की बाकि इन्वेस्टमेंट के हिसाब से काफी अच्छा हे। (इस योजना का ब्याज हर 3 महीने में बदलता रहता हे)यहां पर आपका पैसा बिलकुल सुरखित रहता हे।
  • आपको सेक्शन 80C के अंदर 1,50,000 रुपया तक टैक्स में छूट भी मिलता हे।
  • इस योजना में आपको 21 साल के बाद पूरी मचुरिटी का अमाउंट मिलता हे, जो की आप एक अच्छे काम पर उस पैसे को लगा सकते हो।
  • सुकन्या समृद्धि योजना में आप इस अकाउंट को पोस्ट ऑफिस से बैंक को या फिर बैंक से पोस्ट ऑफिस को ट्रांसफर कर सकते हो।

सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खोलने केलिए क्या डॉक्यूमेंट लगेगा।

  • बेटी की आधार कार्ड
  • बेटी की जन्म प्रमाण पत्र
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • अभिभाबक का आधारकार्ड , वोटर कार्ड
  • अभिभाबक की 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • (बेटी की कोई भी कानूनी अभिभावक इस अकाउंट में जॉइंट हो सकते हैं)

सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट कैसे खोल सकते हैं ?

सुकन्या समृद्धि योजना में ऑफलाइन अकाउंट खोल सकते हो, लेकि आप चाहे तो ऑनलाइन IPPB की आप की मदद से पैसा जमा कर सकते हो।

बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में ऑफलाइन कैसे सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोलें ?

  1. बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस को जाये।
  2. सुकन्या अकाउंट का एप्लीकेशन फॉर्म फील कीजिए।
  3. जो भी डॉक्यूमेंट लगेगा सभी, बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी के अनुसार दीजिए।
  4. अकाउंट को पैसा ट्रांसफर करने केलिए आप चेक या फिर वाउचर में दस्तखत और अमाउंट लिख कर दे सकते हो।
  5. कुछ दिन के बाद अकाउंट को एक्टिवटे कर दिया जाएगा।

सुकन्या समृद्धि अकाउंट में ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कैसे करें ?

  1. सबसे पहले आप IPPB यानि की इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की एप्प डाउनलोड करना होगा।
  2. जितना भी पैसा आप जमा करना चाहते हो, उसको आपके बैंक अकाउंट से IPPB की अकाउंट को ट्रांसफर करें।
  3. IPPB की एप्प में आपको सुकन्या समृद्धि योजना की अकाउंट में जाना होगा।
  4. सुकन्या समृद्धि अकाउंट का नंबर दीजिये।
  5. कितना अमाउंट जमा करना चाहते हो, लिखिए।
  6. फिर आप कौनसा मेथड से पैसा जमा करेंगे, पूछेगा।
  7. लास्ट में आप पेमेंट करने के बाद आपको सुचना मोबाइल में मिल जायेगा।

सुकन्या समृद्धि योजना में आप पैसा कब और कैसे उठा सकते हैं ?

  • अगर बेटी 18 साल का होगया हे तो उस केस में आप पैसा उठा सकते हो। लेकिन आपको बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस को 1 महीने पहले बताना होगा।
  • अगर आपका बेटी अभी बिदेश का नागरिक लेना चाहता हे, तो आपको बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस को 1 समय के अंदर बताना होगा।
  • अगर बेटी की मृत्यु हो जाती हो, तो उसका गार्डियन उस पैसे को ले सकते हैं।
  • आपको अकाउंट खोलने के बाद 15 साल तक पैसा जमा करना होगा और 21 साल के बाद उसका मचुरीटी पैसा मिलेगा।
  • अगर बेटी को 18 साल हो जाता हे तो, उस समय भी आप उसकी शादी केलिए पैसा उठा सकते हो।
  • बाकि सभी मामला में बेटी 18 साल होने के बाद आप 50% का पैसा ही उठा सकते हो।

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में 14 बर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में आपको ₹110820 मिलेगा। यहां पर ₹250 के हिसाब से हर महीना जमा करेंगे तो साल का ₹3000 होगा और आपका टोटल डिपाजिट हे ₹42000 रुपया। आपको अगर ब्याज 8.2% के हिसाब से मिलेगा तो टोटल ब्याज हो जायेगा ₹68,820‬ रुपया। अगर आप टोटल िला देंगे तो ब्याज और जमा किया हुआ पैसा हो जाएगा ₹110820 रुपया।

सुकन्या योजना में 15 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा?

अगर आप हर महीना ₹ 1000 जमा करेंगे तो साल का हो जायेगा ₹12,000 और 15 बर्ष में टोटल जमा किया हुआ पैसा होगा ₹1,80,000 रुपया। आपको टोटल ब्याज मिलेगा 374206 रुपया और ब्याज के साथ टोटल अमाउंट 18 साल के बाद आपको ₹ 5,54,206 रुपया मिलेगा।

Leave a Comment