PSB लोन इन 59 मिनट: 59 मिनट लोन योजना क्या है ? 59 Minute Loan Yojana

भारत सरकार के द्वारा PSB लोन इन 59 मिनट योजना साल 2018 में देश का प्रधान मंत्री के द्वारा इस योजना को लागु किया गया था। इस योजना के तहत देश के सभी MSME (MICRO, SMALL AND MEDIUM ENTERPRISE)/ (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) और छोटा स्टार्ट उप को बढ़ाबा देने केलिए इस योजना को लागु किया गया था। उस समय यानि की 2018 के आसपास किसी भी स्टार्ट अप या फिर MSME सेक्टर को लोन देने केलिए बैंक ज्यादा इच्छुक नहीं था। ये इसीलिए, क्यूंकि अगर स्टार्ट अप या फिर MSME आगे फ़ैल हो जाता हे तो, हो लोन नहीं चूका पाएंगे और लोन बैंक को रिकवर करने में दिक्कत हो सकता हे। इसीलिए भारत सर्कार ने इस प्रॉब्लम को समाधान करने केलिए यानि की देश में बिजनेस, स्टार्टअप और MSME सेक्टर को बढ़ाबा देने केलिए इस योजना यानि की PSB लोन 59 मिनिट लागु किया था। इस पोस्ट में आपको 59 मिनट लोन योजना (59 minute loan yojana) क्या हे, कहाँ से ये लोन आप ले सकते हैं, कितना लोन मिलेगा, कौन सा लोन मिलेगा सभी जानकारी मिलेगा।

PSB लोन 59 मिनट लोन योजना क्या है ?

इस योजना के तहत आपको देश के लगभग 21 से ज्यादा बैंक से केबल और केबल 59 मिनिट में लोन केलिए ऑनलाइन अप्लाई करके 59 मिनिट में लोन केलिए अप्रूवल यानि की अनुमोदन ले सकते हो। अगर आपका लोन इस योजना के तहत ऑनलाइन PSBLOANIN59INUTES.COM पर अप्रूव हो गया तो आपका लोन को बैंक ख़ारिज नहीं कर सकता हे। इस योजना के अंतर्गत आपको 10 लाख से 5 करोड़ तक का लोन मिल सकता हे। इस योजना में आप MSME लोन के अलाबा मुद्रा लोन, पर्सनल लोन, होम लोन और ऑटो लोन भी ले सकते हो।

PSB लोन इन 59 मिनट: 59 मिनट लोन योजना की विशेषताएँ ?

  • इस योजना के अंतर्गत आप 59 मिनिट में किसी भी बैंक से घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से लोन को अनुमोदित यानि की अप्रूव ले सकते हो।
  • लोन अनुमोदित होने के बाद आप अप्प्रूवाल फॉर्म को लेके बैंक से 7 से 8 दिन के अंदर लोन प् सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में आपका GST रिटर्न, बैंक स्टेटमेंट, और आईटी रिटर्न (IT RETURN) को देख के आपका क्रेडिट स्कोर निकला जाता हे, और आप लोन केलिए पात्रता होंगे या नहीं 59 मिनिट में ही बता दिया जाता हे।
  • अगर आप इस एप्लीकेशन के तहत लोन केलिए अप्रूव हो गए तो बैंक आपका लोन को ख़ारिज नहीं कर सकता हे।
  • इस लोन में आप कम डॉक्युमनेट के साथ साथ, जल्द ही अप्रूवल मिल जाता हे।

PSB लोन इन 59 मिनट: 59 मिनट लोन योजना में कौनसा डॉक्यूमेंट लगता हे ?

PSB लोन इन 59 मिनट में अगर आपको बिजनेस लोन लेना हे तो आपको पहले से बहत सरे डॉक्यूमेंट तैयार रखना होता हे, ताकि जब आप ऑनलाइन अप्लाई करेंगे उस समय उपलोड कर पाए। इसके लिए आपको निचे दिए गए सभी डॉक्युमनेट को तैयार रखना होगा-

  • रीसेंट पासस्पोस्ट साइज फोटो
  • GST डिटेल्स, जैसे की यहां पर आपका GSTIN नंबर के साथ साथ यूजर का नाम भी होना चाहिए
  • लास्ट 3 साल का इनकम टैक्स रिटर्न
  • लास्ट 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • KYC डॉक्यूमेंट- आधार कार्ड, पैन कार्ड ( सभी डॉक्यूमेंट इ-फॉर्मेट में होना चाहिए)
कौन कौन सा बैंक PSB लोन इन 59 मिनट में शामिल हे और कितना लोन इस लोन में मिलता हे ?

PSB लोन इन 59 मिनिट योजना में 21 से भी ज्यादा बैंक शामिल हे और सभी बैंक में आपको अलग अलग इंटरेस्ट लगता हे। निचे पूरा लिस्ट दिया गया हे-

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ बरोदा, इंडियन बैंक, आंध्र बैंक, कनारा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, अलाहबाद बैंक, यूनियन बैंक, यूको बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया,, पंजाब एंड सिंद बैंक, आंध्र बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सिंडिकेट बैंक, ओरिएण्टल बैंक, IDBI बैंक और भी कई सारे बैंक इस योजना में शामिल हे।

PSB लोन इन 59 मिनट में आप बिजनेस लोन, MSME लोन, होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन ले सकते हो।

  • इस योजना में अगर आप बिजनेस लोन लेते हैं मिनिमम 1 लाख से 5 करोड़ तक मिल सकता हे।
  • होम लोन में आपको मैक्सिमम 10 करोड़ तक का लोन मिल सकता हे।
  • अगर आप पर्सनल लोन केलिए अप्लाई करते हैं तो मैक्सिमम 15 लाख तक का लोन मिल सकता हे।
  • अगर कोई ऑटो लोन यानि की वेहिकिल लोन केलिए अप्लाई करता हे तो उसको मैक्सिमम 1 करोड़ तक का लोन मिल सकता हे।

Leave a Comment