भारत में सभी नागरिक के पास आधार कार्ड जरूर होता हे। आधार कार्ड आपको देश का और आपका खुदका एक पहचान देता हे। आधार कार्ड को हम कई जगा पर इस्तेमाल करते हैं ,जैसे की, बैंक में अकाउंट खोलने से स्कूल में नाम लिखवाने तक सभी जगह हमें आधार कार्ड की जरुरत होता हे। उसके अलाबा अगर हमें कही से गवर्नमेंट या फिर किसी भी सरकार पैसा मिलना हे तो, छात्राओं की स्कॉलरशिप पैसा भी तभी मिल सकता हे जब आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक हो। आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना जरुरी होता हे। लेकिन उससे पहले ये पता कैसे करे की आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक हे या नहीं। इस पोस्ट में आपको आधार कार्ड बैंक से लिंक कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं ये भी कैसे पता कर पाएंगे उसके बारे में भी जानकारी मिलेगी। आधार कार्ड लिंक स्टेटस कैसे करें, कौनसी वेबसाइट पर पता कर पाएंगे, उसके बारे में सारी जानकारी बारीकी से मिलेगी।
आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने से पहले इन चीज़ो पर ध्यान दे
- सबसे पहले आपका नाम, जन्म तारीख एड्रेस और मोबाइल नंबर जो भी आधार कार्ड पर हे, हो सभी बैंक अकाउंट में भी सम्पूर्ण रूप से सामान होना चाहिए।
- अगर मोबाइल नंबर आधार कार्ड पर लिंक नहीं हे तो, जरूर लिंक करवाए और बैंक अकाउंट में भी लिंक कीजिये।
- आपका जन्म तारीख सही से होना चाहिए, यानि की आधार कार्ड में बस मसीहा नहीं होना चाहिए। जन्म तारीख के साथ साथ महीना भी होना चाहिए।
- आपके नाम बैंक अकाउंट के साथ पूरा मैच होना जरुरी हे।
आधार कार्ड बैंक से लिंक कैसे करें
आधार कार्ड को बैंक से लिंक करने केलिए आप बैंक से जाकर भी कर सकते हो, मोबाइल बैंकिंग से भी घर बैठे आधार कार्ड को लिंक कर सकते हो या फिर ऑनलाइन आधार कार्ड लिंक वेबसाइट में कर सकते हो। लेकिन ध्या रहे की अगर आप सरकारी पैसा मिलने बाला हे तो आपको NPCI की पोर्टल से आधार कार्ड लिंक हे या नहीं जरूर चेक करें।
आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक कैसे करें ( बैंक में जाकर)
- बैंक खाते में आधार कार्ड को लिंक करने केलिए आपको आपका बैंक का ब्रांच जाना होगा।
- आधार सीडिंग फॉर्म बैंक में फील कीजिये। (उससे पहले आपका KYC जरूर अपडेट करिये)
- बैंक कर्मचारी आपका डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करेंगे।
- डॉक्यूमेंट के स्वरुप आप आधार कार्ड और पासस्पॉर्ट फोटो ले सकते हैं।
- बैंक कर्मचारी आधार कार्ड को पहले बैंक अकाउंट में लिंक करेंगे।
- उसके बाद आधार कार्ड को अकाउंट के साथ NPCI पोर्टल में लिंक करने केलिए भेज दिया जाएगा।
- ये सभी प्रोसेस कुछ ही दिन के अंदर हो जाता हे, और आपका आधार कार्ड बैंक की अकाउंट से सम्पूर्ण रूप से लिंक हो जाता हे।
आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक कैसे करें (मोबाइल बैंकिंग से)
आप आधार कार्ड को आपके मोबाइल बैंकिंग की एप्प की मदद से भी लिंक कर सकते हो। उसके लिए आपको बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग एप्प पर जाना होगा। वहां आपको बैंक अकाउंट में अपडेट आधार कार्ड पर जाना होगा। आपका आधार नंबर और जो भी चीज़े मांग रहा हे सभी फील कीजिये। कुछ समय के बाद आपका आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा।
आधार कार्ड बैंक से लिंक कैसे करें (SMS की जरिए)
आधार कार्ड को SMS यानि मैसेज की जरिए भी आप बैंक अकाउंट में लिंक कर सकते हो। आपको एक फॉर्मेट पर जो की हे; UID<स्पेस>आधार कार्ड नंबर<स्पेस>अकाउंट नंबर देकर 567676 पर मैसेज करना हे। कुछ समय के बाद आपका साडी डिटेल्स बैंक वेरीफाई करेगा और सभी जानकरि सही रहेगा तो आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा।
आधार कार्ड बैंक में लिंक है या नहीं कैसे देखें/आधार कार्ड बैंक लिंकिंग स्टेटस
आधार कार्ड बैंक अकाउंट के साथ लिंक हे या नहीं आप दो सकते हो। आप अपना बैंक पर जाकर बैंक कर्मचारी से पूछ कर पता कर सकते हो। या फिर ऑनलाइन आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हो।
- उसके लिए आपको UIDAI.GOV.IN पर जाना होगा।
- उसके बाद बैंक सीडिंग स्टेटस (BANK SEEDING STATUS) पर क्लिक करें।
- आपका आधार नंबर और कॅप्टचा दीजिये और OTP की जरिए लोग इन करिए।
- आगे फिर से आपको स्टेटस पर आना होगा और बैंक की डिटेल्स देना होगा।
- कुछ समय के बाद आपको लिंक हे या नहीं उसकी जानकारी मिल जाएगी।