अगर आप भी अपना बेटी या बेटा की भबिष्यत में पढाई केलिए पैसा जमा कर रहे हो, या फिर बेटी की शादी केलिए पैसा जा कर रह हो, या फिर आपका खुद का फ्यूचर केलिए पैसा जमा करना चाहते हो तो आपको एक ऐसी योजना के बारे में जानकारी मिलेगी जैसे आप सभी काम केलिए बड़ी आसानी से पैसा जमा कर पाएंगे। इस पोस्ट आपको पब्लिक प्रोविडेंट फंड के बारे में जानकारी मिलेगी। पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम क्या हे, इस योजना का फायदा क्या हे और कैसे पैसा जमा कर पाएंगे सारि जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी। पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम एक सरकरी स्कीम हे यानि की अगर आप यहाँ पर पैसा जमा करेंगे तो आपका पैसा बिलकुल सेफ रहेगा। इस योजना के अंतर्गत आपको 1% में लोन भी मिल सकता हे। भारत में तो सभी लोग स्टॉक मार्किट में नीबेस करना नहीं जानते और कुछ कहते भी नहीं, इसीलिए कुछ लोग बाहत ही सेफ और आसान योजना में नीबेस करना चाहते हे, इसी प्रॉब्लम को ध्यान में रख कर भारत सरकार ने इस योजना को सुरु किया था।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम क्या हे ?
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड भारत सर्कार के द्वारा सुरु की गई एक योजना हे। यहां पर सालाना मिनिमम 500 रुपया और मैक्सिमम 1,50,000 रुपया तक जमा कर सकते हैं। आपका सभी डिपाजिट 15 साल के बाद मचिरिटी होगा। आपको इस स्कीम में 7.1% के ब्याज मिलता हे। इस योजना में आपको 1,50,000 रुपया तक टैक्स बेनिफिट भी मिलता हे। अगर आप लॉन्ग टर्म केलिए इन्वेस्ट करना चाहते हो तो, पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम आपके लिए एक बढ़िया स्कीम हे।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम की विशेषताएँ
- इस स्कीम में आप सालाना मिनिमम 500 रुपया और सालाना मैक्सिमम 1,50,000 रुपया तक जमा कर सकते हैं।
- आप चाहे तो हर महीना थोड़े थोड़े पैसा भी जमा कर सकते हैं लेकिन आप साल का केबल 12 बार ही जमा कर सकते हैं।
- पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड स्कीम में अभी 7.1% का ब्याज मिल रहा हे।
- इस स्कीम में आपको 1,50,000 रुपया तक सक्शन 80C के अंदर टैक्स बेनिफिट मिलता हे।
- आपको जितना भी इंटरेस्ट मिलेगा उस पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा।
- 5 साल होने के बाद आप इस अकाउंट से पैसा निकल सकते हो।
- अकाउंट खोलने के 1 साल के बाद आप इस PPF अकाउंट के खिलाप लोन नहीं ले सकते हो।
- आप जितना डिपाजिट किये होंगे उसका 25% का लोन आपको मिल सकता हे।
- आप चाहे तो इस अकाउंट में नॉमिनी भी दे सकते हो या फिर नॉमिनी को किसी भी बक्त बदल सकते हो।
कौन कौन पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट खोल सकते हैं ?
- कोई भी भारतीय नागरिक इस अकाउंट को खोल सकता हे।
- एक ब्यक्ति का सिर्फ एक ही अकाउंट खोला जा सकता हे।
- एक ब्यक्ति का 2 ठो अकाउंट नहीं खोला जा सकता हे।
- यहां पर जॉइंट अकाउंट नहीं खोल पाएंगे।
- NRI या फिर HUF PPF अकाउंट नहीं खोल सकते।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड केलिए अकाउंट कैसे ओपन करें ?
पब्लिक पप्रोविडेंट फंड स्कीम में नीबेस करने केलिए आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन ये अकाउंट खोल सकते हो। ये अकाउंट किसी भी पोस्ट ऑफिस या फिर पब्लिक बैंक या फिर प्राइवेट बैंक में ये अकाउंट खोल सकते हो। ऑफलाइन में आप बस बैंक जाकर एक फॉर्म फील करके और जरुरी की सभी डॉक्यूमेंट डकार एक पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट खोल सकते हो।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोल सकते हैं ?
- सबसे पहले आपका अकाउंट जिस भी बैंक में हे आपको उसका इंटरनेट बैंकिंग या फिर मोबाइल बैंकिंग पर लॉगिन होना हे।
- यहां पर आपको “PPF ACCOUNT OPENING” का एक ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करना हे।
- आगे फिर आपको आपका नाम, एड्रेस, आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर डालना हे।
- आप कितना अमाउंट देना चाहते हैं उसका सभी डिटेल्स दीजिए।
- आगे आपको एक OTP आपके मोबाइल नंबर पर आएगा।
- OTP को फील करने के बाद आपका PPF अकाउंट कुछ ही समय में खुल जाएगा।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट ऑफलाइन खोलने केलिए आप आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डॉक्यूमेंट दे सकते हो। उसके साथ साथ 1 या फिर 2 ठो पासपोर्ट साइज फोटो भी लग सकता हे।