इस डिजिटल वर्ल्ड में, हर एक चीज़ ऑनलाइन के माध्यम से बहत जल्द और बहत आसानी से हो रहा हे। इस पोस्ट में हम आपको बैंक में मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें, उसके बारे में बताएँगे। ऑनलाइन में आप बहत जल्द अपना अकाउंट खोल सकते हैं और आपको बैंक में जाने का जरुरत भी नहीं हे। अगर आप बैंक में जाके ऑफलाइन खाता खोलेंगे तो आपको 4 से लेके 5 दिन उससे भी ज्यादा दिन लग सकता हे। इसीलिए आजकल सभी लोक ऑनलाइन खाता खोलने में पसंद करते हैं। इस पोस्ट में हम आपको मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोल सकते हो बताएँगे। लगभग सभी बैंक ने ऑनलाइन अकाउंट खोलने का सुबिधा देता हे।
सभी बैंक में एक नहीं आप किसी भी प्रकार का अकाउंट खोल सकते हो, जैसे की सेविंग्स अकाउंट, सैलरी अकाउंट, कर्रेंट अकाउंट, फिक्स्ड डिपाजिट, रेकरिंग डिपाजिट और भी बहत सरे अकाउंट खोल सके हो। सभी बैंक ने ऑनलाइन बैंकिंग की सुबिधा दे दी हे ताकि आप ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से बैंकिंग ट्रांसफर, जैसे की NEFT, RTGS और IMPS जैसे सुबिधा ले सकते हो।
मोबाइल से ऑनलाइन खाता खोलने केलिए जरुरी डाक्यूमेंट्स और कुछ जरुरी सुचना
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड और पैन कार्ड पर आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए
- आपको एक एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट कनेक्शन चाहिए ताकि वीडियो KYC हो सके
- मोबाइल पर SMS आना चाहिए ताकि सभी OTP आ सके
- मोबाइल नंबर जो की आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए और आपका ईमेल एड्रेस
मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें, आप कुछ ही स्टेप्स में बैंक में खता खोल सकते हे, जो की हम आपको एक एक कर के सभी स्टेप्स बताएँगे।
- सबसे पहले तो आपको एक अच्छा बैंक चुनना चाहिए। आप उसी बैंक को चुनिए जिसका की ब्रांच आपके घर के पास हो, ताकि आपको बैंकिंग संबधित सभी काम आसानी से हो सके और हो एक रेपुटेड यानि की अच्छा बैंक होना चाहिए।
- बैंक चुनने के बाद आपको उसी बैंक का ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग पर जाना होगा।
- उसके बाद आप किस टाइप का अकाउंट खोलना चाहते हो, सेलेक्ट करना होगा।
- पहले आपके आधार कार्ड और फ़ोन नंबर को भेरिफाइ करने केलिए आपको OTP भेजा जा सकता हे।
- आगे की सभी स्टेप्स पर आपको आपका सभी डिटेल्स जैसे की आपका नाम, एड्रेस और जन्म तारीख जैसे सभी डिटेल्स भरना पड़ेगा। आपको नॉमिनी की डिटेल्स भी देना पड़ेगा। ध्यान रहे आप जब ब्रांच सेलेक्ट करेंगे आप अपना अस्स पास के ब्रांच का नाम ही देना, ताकि आपको बैंकिंग करने में आसानी हो सके।
- जैसे ही आपका सभी डिटेल्स भर देते हो आपको वीडियो KYC करने केलिए एक मैसेज आएगा। उसके बाद आप जैसे ही वीडियो KYC में पास हो जाते हो आपका एक अकाउंट खोल दिया जाता हे।
- लास्ट स्टेप सभी बैंक केलिए अलग अलग होता हे, जो की हे आपको बैंक में जाकर फिजिकल डॉक्यूमेंट सबमिट करना होता हे। ये सभी बैंक केलिए अलग अलग होता हे। कुछ बैंक आपको ऑनलाइन ही डॉक्यूमेंट मांग लेते हे।
आधार कार्ड नंबर/ मोबाइल नंबर → OTP →किस टाइप का अकाउंट चुने →आपका सभी डिटेल्स →पैन कार्ड नंबर/ वोटर कार्ड नंबर → डिटेल्स → ब्रांच यानि की सखा चुने → वीडियो KYC → अकाउंट नंबर
इस तरीके से आप घर बैठे आसानी से, बस कुछ ही स्टेप्स में बैंक में मोबाइल से खता खोल सकते हो। अगर आपको कहीं पे डाउट यानि की संदेह लगता हे तो, आप नजदीकी ब्रांच में जाकर किसि भी कर्मचारी से पूछ सकते हो और सारि जानकारी ले सकते हो। लेकि ध्यान रकाहें की आप केबल और केबल उसी बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। अगर आप अलग किसी वेबसाइट पर जाते हैं और आपकी सारि डिटेल्स देते हैं तो हो आपके डाक्यूमेंट्स का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।
घर बैठे मोबाइल से खता खोलने के बिचार पर कुछ FAQ सबाल।
आधार कार्ड से कौनसी बैंक में खता खोलता हे ?
अगर आप आधार कार्ड से खता खोलना चाहते हो तो लगभग सभी बैंक में इसका सुबिधा हे। ये आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से कर सकते हो। लेकिन अगर आप ऑनलाइन खोलना चाहते हो तो आपको आधार कार्ड पे मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी हे ताकि, जब भी OTP की जरुरत पड़ेगी हो आसानी से आपके मोबाइल पर आ सके।
क्या आप बैंक में जाए बिना बैंक खाता खोल सकते हैं?
आप बैंक जाए बिना भी घर बैठे ऑनलाइन खाता खोल सकते हो। इसके लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरुरत पड़ेगी और दोनों में एक ही मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
बिना पैन कार्ड के बैंक में खाता कैसे खोलें ?
अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं हे, और आप बैंक में खाता खोला चाहते हो तो आप ये ऑफलाइन यानि की ब्रांच में जाकर खाता खोल सकते हो। लेकि अगर आपको ऑनलाइन अकाउंट खोलना हे तो आपको पैन कार्ड जरुरत पद सकता हे, हलाकि ये सभी बैंक केलिए अनिबर्य नहीं हे।