अगर आप किसी एक बिजनेस करना चाहते हो, लेकिन बिजनेस करने केलिए पैसा नहीं हे, तो देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक, HDFC बैंक आपको दे रहा हे कम ब्याज के दर पर एचडीएफसी बिजनेस लोन। HDFC (एचडीएफसी) बैंक का खास बात ये हे की यहाँ पर आपको, लोन अप्लाई करने के बाद अगर आप एलिजिबल होंगे तो आपको बहत जल्द लोन मिल जाता हे। ज्यादा कोई डॉक्यूमेंटेशन की जरुरत नहीं होता हे, ना ही प्रोसेसिंग में ज्यादा टाइम लगता हे। HDFC बैंक से अगर आप अपना बिजनेस बढ़ाना चाहते हो, या फिर ऑफिस को ठीक से रेनोवेट करना चाहते, किसी भी सामग्री खरीदना हे या फिर किसी भी बिजनेस केलिए आपको लोन की जरुरत किसी न किसी बजह से जरुरत पड़ता हे। और एचडीएफसी बैंक पके सभी जरुरत को देखकर लोन आपको देता हे। एचडीएफसी बैंक हर एक बिजनेस केलिए, आप एक डॉक्टर हे और ऑफिस खोलना चाहते हो, आप ट्रेडर हे, आप एक महिला हैं सभी प्रकार के कस्टमर को अलग अलग लोन देता हे। इसी पोस्ट में हम आपको एचडीएफसी बैंक बिज़नेस लोन के बारें में सभी जानकारी देंगे। एचडीएफसी बिजनेस लोन ब्याज दर क्या हे, एचडीएफसी बिजनेस लोन दस्ताबेज क्या लगेगा, एचडीएफसी बिजनेस लोन पात्रता क्या होना चाहिए सभी जानकारी इस पोस्ट में आपको देंगे।
एचडीएफसी बिजनेस लोन
एचडीएफसी बैंक में बिजनेस केलिए आपको मैक्सिमम 75 लाख का लोन मिल सकता हे। एचडीएफसी बैंक से बिजनेस लोन केलिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से लोन केलिए अप्लाई कर सकते हो। अगर आप ऑनलाइन करते हैं तो आपको ऑफलाइन की तुलना से कम समय में ही लोन मिल जाता हे। एचडीएफसी बैंक की खास बात ये हे की यहां आपको बार बार बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ता हे। एचडीएफसी बिजनेस लोन, जो की उत्पादक केलिए बिजनेस लोन, ट्रेडर केलिए, महिलाओ केलिए बिजनेस लोन,CA केलिए भी लोन एचडीएफसी बैंक प्रोवाइड करता हे।
एचडीएफसी बिजनेस लोन की विशेषताएँ
- एचडीएफसी बैंक में आपको मैक्सिमम 50 लाख और कुछ सिटी में 75 तक का भी लोन मिल जाता हे।
- अगर आप चाहे तो किसी अलग बैंक से बिजनेस लोन को टेक ऑफ़ यानि की उस बैंक की बिजनेस लोन को एचडीएफसी बैंक में लेकर कम इंटरेस्ट रेट पर, मैक्सिमम 48 महीना तक कम EMI भर सकते हो।
- एचडीएफसी बैंक में आपको ओवरड्राफ्ट की भी फैसिलिटी मिल जाता हे। ओवरड्राफ्ट में आपको कुछ अमाउंट आपके अकाउंट पर दे दिया जाता हे, जो की आप बिजनेस केलिए यूज़ कर सकते हो। ओवरड्राफ्ट की खास बात ये हे की, आप जितना अमाउंट यूज़ करेंगे उतना अमाउंट में ही आपको ब्याज लगेगा। ओवरड्राफ्ट में आपको कोई भी सिक्योरिटी नहीं लगता हे और आपको 1 लाख से 25 लाख तक फैसिलिटी मिल जाता हे, जिसको की आप 12 से 48 महीन तक चूका सकते हो।
- अगर आपको किसी भी संदेह हे तो आप व्हाट्सप्प (WhatsApp) या फिर मोबाइल बैंकिंग की अप्प से पूछ सकते हो।
- एचडीएफसी बैंक में आप लोन केलिए एलिजिबल हैं की नहीं आपको बहत जल्द बता दिया जाता हे। और अगर आप ऑनलाइन लोन केलिए पात्रता चेक करेंगे तो आप मिनिमम 60 सेकंड यानि की 1 मिनिट के अंदर चेक कर सकते हो।
एचडीएफसी बिजनेस लोन केलिए पात्रता क्या हे ?
- कोई भी ब्यक्ति जो खुद का स्माल बिजनेस करता हे, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कोई भी पार्टर्नशिप फर्म, ट्रेडिंग या फिर सर्विसेस केलिए एचडीएफसी बैंक से बिजनेस लोन ले सकते हो।
- बिजनेस का टर्नओवर मिनिमम 40 लाख का होना चाहिए।
- आपको बिजनेस में मिनिमम 5 साल का अनुभूति होना चाहिए।
- लास्ट 2 साल से आपको बिजनेस से प्रॉफिट होना चाहिए।
- इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) के हिसाब से आपको बिजनसे से 1.5 लाख का इनकम होना चाहिए।
- जो भी लोन केलिए अप्लाई करेंगे मिनिमम 21 साल होना चाहिए और लोन ख़तम होने तक आपको मैक्सिमम 65 साल से कम होना चाहिए।
एचडीएफसी बिजनेस लोन केलिए कौन कौन सा डॉक्युमनेट लगेगा ?
- इंडिविजुअल का पैन कार्ड, बिजनेस का पैन कार्ड/ फॉर्म का पैन कार्ड
- आइडेंटिटी प्रमाण केलिए डॉक्यूमेंट (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट)
- एड्रेस का प्रमाण केलिए डॉक्यूमेंट (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट)
- लास्ट 6 महीना का बैंक स्टेटमेंट
- लास्ट 2 साल का ITR फाइल जो की एक CA के द्वारा सर्टिफाइड होना चाहिए। यहां पर आपको बैलेंस शीट, कपनी प्रॉफिट और लस भी दिखाना होगा।
- और भी बहत सरे डॉक्यूमेंट देना होता हे, जैसे की प्रोप्रिएटर केलिए, पार्टनरशिप केलिए भेलिड डॉक्यूमेंट देना होता हे।
एचडीएफसी बिजनेस लोन ब्याज दर और चार्जेस
- एचडीएफसी बिजनेस लोन केलिए मिनिमम 10.75% और मैक्सिमम 22.50% का ब्याज दर लगता हे।
- एचडीएफसी बिजनेस लोन में लोन प्रोसेसिंग केलिए 2% चार्जेस लगता हे।
- अगर आप लोन को समय से पहले बन्द या फिर क्लोज करना चाहते हो तो, प्री-क्लोजिंग चार्जेस लगता हे।
- अगर लोन समय पर नहीं चूकते हैं तो आपको 18% तक का चार्जेस लग सकता हे।