अगर आपको किसी ना किसी बजह से जल्द ही 100000 का लोन चाहिए तो बैंक ऑफ़ बड़ौदा दे रहा हे इंस्टेंट पर्सनल लोन कुछ ही समय के अंदर। इस पोस्ट में हम आपको बैंक ऑफ बड़ौदा से 100000 का लोन कैसे मिलेगा पूरा प्रोसेस बताएँगे। बैंक ऑफ बड़ौदा बहत सारे लोन कस्टमर को ऑफर करता हे। उनमें से पर्सनल लोन, व्हीकल लोन यानि की बाइक लोन, कार लोन, ट्रक लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन, गोल्ड लोन और भी बहत सारे लोन अलग अलग कस्टमर को देता हे। जैसे की बैंक ऑफ बड़ौदा जितने सलारिएड पर्सन हैं उनके लिए अलग लोन भी देता हे, आर्मी फोर्सेज केलिए अलग लोन देता हे। इस पोस्ट में हम आपको सिर्फ इंस्टेंट पर्सनल लोन के बारे में बताएँगे, ताकि आप जल्द से जल्द बैंक ऑफ बड़ौदा से 100000 का लोन ले पाए।
बैंक ऑफ बड़ौदा से अगर आपको इंस्टेंट लोन चाहिए तो पको पर्सनल लोन को ही लेना पड़ेगा। यहाँ पर आपको कम समय पर लोन मिल जाता हे। बैंक ऑफ बड़ौदा का 3 से 4 प्रकार का पर्सनल लोन ऑफर करता हे। जैसे की बैंक ऑफ बड़ौदा पेन्शनर लोन, बैंक ऑफ बड़ौदा डिजिटल पर्सनल लोन, बैंक ऑफ बड़ौदा पुर्ब अनुमोदित पर्सनल लोन, बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन। अगर आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा से तुरंत 100000 लोन चाहिए तो आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा डिजिटल पर्सनल लोन या फिर बैंक ऑफ़ बड़ौदा प्री-अप्रूवड (पुर्ब अनुमोदित) पर्सनल लोन लेना चाहिए। ये इसलिए क्यूंकि इस दोनों लोन केलिए आप ऑनलाइन बैंक नहीं जाकर भी कहीं भी और किसी भी बक्त पर लोन केलिए अप्लाई कर सकते हो।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा डिजिटल पर्सनल लोन क्या हे और इसके लिए कैसे अप्लाई करे ?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा डिजिटल पर्सनल लोन-
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा डिजिटल पर्सनल लोन में आपको कोई भी पेपर का जरुरत नहीं होगा। कम ब्याज दर पर आपको लोन मिल जायेगा। अगर आप समय से पहले लोन को बंद भी कर देते हैं तो आपको कोई भी चार्जेस नहीं लगेगा। किसी भी काम केलिए आप ये लोन ले ससकते हैं।
- यहां पर आपको मिनिमम 50000 और मैक्सिमम 1000000 तक का लोन मिल सकता हे, लेकिन अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा में नए कस्टमर हैं तो आपको 500000 का लोन मिलेगा।
- इस लोन को आप 12 से 60 महीना तक चूका सकते हो।
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा डिजिटल पर्सनल लोन को लेने केलिए आपको मिनिमम 21 साल और मैक्सिमम 58 साल नहीं होना चाहिए। लेकिन सालारिएड पर्सन को 65 साल होने तक इस लोन मिल सकता हे।
- कोई भी ब्यक्ति जो की सैलरी पता हे उसको ये लोन मिलेगा।
- अगर आप खुद का बिजनेस करते हो, यानि की किसी भी डॉक्टर, इंजीनियर, इन्शुरन्स एजेंट को भी ये लोन मिल सकता हे।
- लेकिन ध्यान रहें किसी भी NRI या फिर SHG को ये लोन नहीं मिलेगा।
- किसी भी लोन में रेट ऑफ़ इंटरेस्ट (ब्याज दर) हमेसा आपके सिविल स्कोर पर निर्भर करता हे। अगर आपका सिविल स्कोर ज्यादा हे तो आपको कम ब्याज दर पर लोन मिलेगा और कम हे तो ज्यादा भीज दर पर।
- इस लोन में आपको 12.90% से लेकर 18.25% तक का ब्याज दर लग सकता हे।
- आपको 2% का प्रोसेसिंग फी और उसके साथ GST भी लगता हे।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा डिजिटल पर्सनल लोन केलिए डॉक्यूमेंट क्या क्या लगेगा
- आपका मोबाइल नंबर और पैन नंबर, उसके साथ आधार कार्ड का नंबर।
- लास्ट 6 महीना का बैंक स्टेटमेंट।
- जिसका खुद का बिजनेस हे हो 2 साल का ITR रेतुर्न चाहिए।
- एक अच्छा सा मोबाइल, जिसका कैमरा ठीक हो ताकि वीडियो KYC ठीक से हो पाए।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा से 100000 का लोन केलिए अप्लाई कैसे करें ?
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा डिजिटल पर्सनल लोन केलिए अप्लाई करने केलिए आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ऑफिसियल वेबसाइट BANKOFBARODA.IN पर जाना होगा।
- यहां पर आपको डिजिटल पर्सनल लोन में जाकर अप्लाई ऑनलाइन (APPLY ONLINE) पर क्लिक करें।
- उसके बाद HTTPS://DIL2.BANKOFBARODA.CO.IN के नाम पर एक अलग से वेबसाइट आपको मिलेगा।
- यहां पर आप निचे PROCEED बटन पर क्लिक करें।
- आपका मोबाइल नंबर दीजिये और जो भी OTP नंबर मोबाइल पर आया हे, उसको लिखिए और SUBMIT पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपका अकाउंट डिटेल्स, या फिर आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड से लॉगिन करें।
- एक OTP आपके मोबाइल पर आया होगा उसको सबमिट करेंऔर आगे बढिये।
- अगला स्टेप में आपको लोन कितना चाहिए, कितने महीना में आप लोन को चुकाएंगे और लोन क्यों चाहिए, सभी डिटेल्स दीजिये।
- उसके बाद सिस्टम आपको आपका सभी डिटेल्स दिखा देगा, जैसे की आपका पैन नंबर, मोबाइल नंबर, आधार नंबर सभी।
- उसके बाद आप आपका अभिका एड्रेस दीजिये और आपका ब्रांच का एड्रेस भी दीजिये।
- अगला स्टेप पर आप अपना सभी एम्प्लॉयमेंट डिटेल्स यानि कहाँ जॉब करते हैं, सैलरी क्या हे और किस कंपनी में जॉब करते हैं सारि जानकारी दीजिये।
- अगर आप सैलरी पाते हैं तो आपको आपका सैलरी अकाउंट का सभी जानकारी देना होगा।
- अगर आप सेल्फ एम्प्लॉयमेंट हैं तो आपको 2 साल का ITR फाइल और GST रिटर्न सबमिट करना होगा।
- अगर आपका सभी जानकारी सही रहा तो आपको एक एप्लीकेशन आईडी मिलेगा और आपको लोन 3 बैंकिंग दिन के अंदर लोन अप्रूव हो जायेगा।
- अप्रूब होने के बाद आपको एक SMS आएगा, जहाँ पर आप क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं।
- अगला स्टेप में आपको आपका नॉमिनी की डिटेल्स देना होगा और FATCA डिक्लेरेशन को एग्री करना पड़ेगा।
- उसके बाद KYC केलिए एक सेल्फी फोटो दीजिये।
- उसके बाद आपको आधार के माध्यम से एक इ-सिग्नेचर लिया जायेगा। अगर आप अपना आधार कार्ड नंबर देंगे तो आपको एक OTP के माध्यम से ये किया जाता हे।
- इ-सिग्नेचर होने क्ले बाद आपको आपका लोन आपके कहते पर क्रेडिट हो जायेगा।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा से 100000 का लोन कैसे लें
हमने आपको ऊपर जो भी प्रोसेस बताये, उसी प्रोसेस में जाकर आप 100000 का लोन बैंक ऑफ़ बड़ौदा से ले सकते हो। बैंक ऑफ़ बड़ौदा डिजिटल पर्सनल लोन के माध्यम से आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों तरीका से 100000 का लोन ले सकते हो। बैंक ऑफ़ बड़ौदा से ऑनलाइन से आप और एक तरीका हे, जो की बैंक ऑफ़ बड़ौदा प्री-अप्रूवड पर्सनल लोन, इसकी मदद से भी आप 100000 का लोन ले सकते हो। उसके लिए आप उनका ऑफिसियल वेबसाइट BANKOFBARODA.IN पर जाकर सारि जानकारी लेना होगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा से 50,000 का लोन कैसे मिलेगा ?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा से 50000 का लोन केलिए आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा की डिजिटल पर्सनल लोन को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हो। उसके लिए सभी प्रोसेस हम ऊपर दिए गए पोस्ट पर मिल जायेगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट क्या हे ?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पर्सनल लोन की इंटरेस्ट रेट आपका सिविल स्कोर के ऊपर निर्वर करता हे। यहां पर आपको मिनिमम 11% का सालाना लगता हे।