बैंक ऑफ़ बड़ौदा दे रहा हे सभी पेन्शनर को पेन्शन लोन। जैसे की सभी पेंशनर अपना जरुरत के समय पर लोन ले पाए। बैंक ऑफ़ बड़ौदा पेंशन लोन उन्ही पेंशनर को मिलेगा, जो बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ब्रांच से पेंशन पाता हे। इस पोस्ट में आपको बैंक ऑफ बड़ौदा पेंशन लोन कैसे ले सकते हैं सभी जानकारी देंगे। बैंक ऑफ़ बड़ौदा पेंशन लोन केलिए पात्रता क्या हे, लोन का इंटरेस्ट रेट क्या हे और कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा, सारि जानकारी इस पोस्ट में मिल जायेगा।
पेंशन लोन केलिए पात्रता-
- जो भी पेन्शनर या फॅमिली पेन्शनर बैंक की ब्रांच से पेन्शन लेता हे उसको ये लोन मिलेगा।
- जिसका भी पेन्शन बैंक ऑफ़ बड़ौदा की सेविंग्स खाता में पेन्शन आ रहा हे उसको ये लोन मिल सकते हे।
- लोन लेने केलिए आपको मिनिमम 21 साल और 75 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पेंशन लोन कितना मिलेगा ?
- अगर पेन्शनर खुद लोन ले रहा हे तो उसको 8 लाख ( 70 साल से कम ऐज के पेंशनर) या फिर 5 लाख ( 70 से ज्यादा ऐज की पेन्शनर) लोन मिलेगा।
- अगर फॅमिली पेन्शनर हे तो, 70 साल से कम ऐज बाले को 3 लाख तक का लोन और 70 साल से ज्यादा की ऐज बाले को 1.50 लाख का पेन्शन लोन मिलेगा।
- ये ध्यान देना चाहिए की आप जितना भी लोन अमाउंट केलिए अप्लाई कर रहे हैं, उसका मासिक जितना भी अमाउंट कटेगा हो, आपका पेंशन से 60% से ज्यादा होना नहीं चाहिए।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पेंशन लोन का ब्याज दर और चार्जेस
- अगर आप डिजिटली या फिर ऑनलाइन बैंक ऑफ़ बड़ौदा पेंशन लोन ले रहें हैं, तो आपको मिनिमम 12.15% का ब्याज लगेगा, लेकिन अगर आप बैंक की शाखा जाकर ये लोन अप्लाई करते हैं तो आपको 12.65% का ब्याज लगेगा।
- लोन केलिए 1000 रुपया का चार्जेस लगता हे।
- अगर आप समय पर लोन नहीं चूका पाए तो आपको 2% का पेनल्टी चार्जेस लगता हे।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पेंशन लोन केलिए कौन कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा ?
- फील किया हुआ लोन एप्लीकेशन फॉर्म और उसके साथ 3 पासपोर्ट साइज फोटो।
- फॉर्म 135, जो की आपके पुरे सम्पति के बारे फॉर्म फील करना होगा।
- आपके रेसिडेंट का प्रमाण केलिए डॉक्यूमेंट- आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, इलेक्ट्रिक बिल, गैस बिल, रेंट एग्रीमेंट
- आपका आइडेंटिटी केलिए डॉक्युमनेट- पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, अगर आप नौकरी कर रहें हैं तो आपका एम्प्लोयी आईडी
- पेंशन की सभी डॉक्युमनेट, PPO नंबर के साथ।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पेंशन लोन को कितने महीने में चुकाना होगा ?
जो भी पेंशनर बैंक ऑफ़ बड़ौदा से लोन ले रहे होंगे अगर उनका ऐज 70 साल से निचे हे तो हो 60 महीना तक ये लोन चूका सकते हैं और जिसका ऐज 70 साल से ज्यादा हे हो, ये लोन को 36 महीना यानि 36 ासिक इन्सटॉलमेंट पर।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पेंशन लोन केलिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पेंशन लोन को ऑनलाइन अप्लाई करने केलिए आपको एक पैन कार्ड, आधार नंबर, मोबाइल नंबर जो की आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड से लोक होना चाहिए और आपका बैंक ऑफ़ बड़ौदा का पेंशन अकाउंट नंबर।
- स्टेप 1- सबसे पहले गूगल पर सर्च करें “बैंक ऑफ़ बड़ौदा पेंशन लोन अप्लाई ऑनलाइन”।
- स्टेप 2- आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ऑफिसियल वेबसाइट HTTPS://DIL2.BANKOFBARODA.IN पर जाना होगा।
- स्टेप 3- निचे आपको प्रोसीड “PROCEED” पर क्लिक करें।
- स्टेप 4- आपका मोबाइल नंबर दीजिये, जो की आधार कार्ड से लिंक हे।
- स्टेप 5- जो भी OTP आया हे उसको दीजिये।
- स्टेप 6- उसके बाद जो भी डिटेल्स मांग रहा हे सभी फील कीजिये। जैसे की, अकॉउंट नंबर और OTP।
- स्टेप 7- आपको जितना भी अमाउंट का लोन चाहिए सभी डिटेल फील कीजिये और क्यों लोन चाहिए हो भी फील कीजिये। स्टेप 8- उसके आपके बारे में सभी जानकारी, जैसे की आपका नाम, जन्म दिन, आपका एड्रेस डिटेल्स और आपका एम्प्लॉयमेंट डिटेल्स सभी फील कीजिये।
- स्टेप 9- अगर आपका पेंशन अकॉउंट अलग बैंक में हे तो आपको उसका डिटेल्स देना होगा।
- स्टेप 10- सभी प्रोसेस होने के बाद आपका एक आईडी बन जायेगा और अगर आपका सभी डॉक्युमनेट सही रहा तो आपको 3 दिन के अंदर बैंक से आपका लोन अप्रूब हो जायेगा और एक SMS के जरिये आपको बता दिया जायेगा।
- स्टेप 11- उसके बाद SMS पर जो भी लिंक होगा उसको क्लिक करके आपको आगे बढ़ना होगा आपको नॉमिनी डिटेल्स भी देना होगा और एक सेल्फी और कुछ डॉक्युमनेट के साथ VIDEO KYC भी करना होगा।
- स्टेप 12- लास्ट स्टेप में आपको आधार कार्ड के जरिये इ- कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट को साइन करना होगा। उसके उसके बाद आपको लोन अमाउंट मिल जायेगा।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पेंशन लोन केलिए ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें ?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पेंशन लोन ऑफलाइन अप्लाई करने केलिए आपको कोई पास बाले शाखा को जाना होगा।
बैंक के क्रेडिट मैनेजर या फिर बैंक मैनेजर के साथ बात करके आपको सभी डिटेल्स जैसे की जरुरत की सभी डॉक्युमेंट, PPO नंबर, आधार कार्ड।
क्या बैंक ऑफ़ बड़ौदा से फॅमिली पेंशनर को लोन ले सकता हे ?
बैंक ऑफ़ बरोदा से फॅमिली पेंशनर भी लोन ले सकता हे, उसके लिए आपको PPO नंबर के साथ, बाकि सभी पेंशन डॉक्यूमेंट और पेंशनर की डिटेल्स देना पड़ेगा।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा से कितना अमाउंट का पेंशन लोन मिल सकता हे ?
किसी भी पेंशनर केलिए मिनिमम 5 लाख और मैक्सिमम 8 लाख तक का पेंशन लोन मिल सकता हे और अगर आप फॅमिली पेंशनर हैं तो आपको मिनिमम 1.50 लाख और मैक्सिमम 3 लाख का लोन मिलेगा।