पंजाब नेशनल बैंक पशुपालन लोन योजना, जल्द ही लीजिये कम ब्याज दर पर

अगर आपको पशुपालन करना हे और उसके लिए आपको पैसा यानि की पूंजी की जरुरत हे, तो पंजाब नेशनल बैंक दे रहा हे पशुपालन करने केलिए पशुपालन लोन। पंजाब नेशनल बैंक पशुपालन लोन में आपको कम ब्याज दर पर ज्यादा लोन अमाउंट मिल जाता हे। पशुपालन लोन में आप भेड़-बकरी को पालन करने केले उसके लिए लोन ले सकते हो। पशुपालन लोन में आप भेड़-बकरी खरीदने केलिए, वुन बनाने केलिए, मिल्क यानि की खीर बनाने केलिए ये लोन ले सकते हो। अगर आपको पशुपालन में, जैसे की भेड़-बकरी को रखने केलिए जो भी इक्विपमेंट, सामग्री चाहिए उसको खरीदने केलिए भी ये लोन ले सकते हो। इस पोस्ट में आपको पंजाब नेशनल बैंक पशुपालन लोन के बारे में पूरी जानकारी मिलेगा। पंजाब नेशनल बैंक पशुपालन लोन क्या पात्रता होना चाहिए, कौनसा डॉक्यूमेंट लगेगा, लोन कितना मिल सकता हे, लोन को कितने दिनों में चुकाना होगा सारि जानकरी इस पोस्ट में मिलेगा।

पंजाब नेशनल बैंक पशुपालन लोन क्या हे

पशुपालन लोन में आप बहत सारे पशुओं को पाल के उनको छोटे से बड़ा करके उनको उसका आबश्यक के हिसाब से बेच के पैसा कमा सकते हो। जैसे की अगर आप बकरी खरीदते हो तो, उसको बड़ा करके उसको बेच के आप पैसा बना सकते हो। क्यों की बकरी को खाने केलिए ब्यबहार किया जाता हे। लेकिन ये तभी हो सकता हे जब आप बहत सारे पशु एक साथ पालन करते हो। और उसके लिए ज्यादा पैसा भी लगता हे। पैसे केलिए आप बैंक से लोन ले सकते हो। पशुपालन लोन कलिए बहत सारे बैंक लोन देते हैं, लेकिन इस पोस्ट में आपको पंजाब नेशनल बैंक पशुपालन लोन के बारे में सारी जानकारी देंगे।

पंजाब नेशनल बैंक पशुपालन लोन केलिए पात्रता

कोई भी छोटा या बड़ा चासी (फार्मर) को ये लोन मिल सकता हे।
पशुपालन लोन में आपको कुछ अनुभब होना चाहिए।
जो भी अबेदक लोन केलिए अप्लाई करेगा हो भारतीय होना चाहिए।
अबेदक का सिविल स्कोर ठीक यानि की 650 होना चाहिए।
किसी और एग्रीकल्चरल का देफलटर नहीं होना चाहिए।

पशुपालन लोन केलिए कौन सा डॉक्यूमेंट चाहिए

पशुपालन लोन केलिए आपको आइडेंटिटी का प्रमाण, आपका एड्रेस का प्रमाण केलिए डॉक्यूमेंट और आपका इनकम का प्रमाण केलिए बैंक स्टेटमेंट

आइडेंटिटी केलिए डॉक्यूमेंट
आधार कार्ड
वोटर कार्ड
पैन कार्ड
पासपोर्ट
जॉब कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस

एड्रेस प्रमाण केलिए डॉक्यूमेंट
आधार कार्ड
वोटर कार्ड
इलेक्ट्रिक बिल/ गैस बिल
पासपोर्ट
जॉब कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस

उसके अलाबा आपको लास्ट 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट का जरुरत पड़ सकता हे।

पंजाब नेशनल बैंक पशुपालन लोन को आप 5 से लेकर 6 साल के अंदर चूका सकते हो। यहां पर आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता हे, क्यों की ये लोन गवर्नमेंट के एग्रीकल्चरल योजना के अंदर आता हे। इस लोन में आपको 10 से लेकर 25 प्रतिसत का मार्जिन रखना पड़ेगा।

पंजाब नेशनल बैंक पशुपालन लोन केलिए अप्लाई कैसे करें ?

स्टेप 1- सबसे पहले आप नजदीकी ब्रांच पर जाये, और बैंक के क्रेडिट मैनेजर के साथ पशुपालन लोन केलिए पूछिए।
स्टेप 2- जो भी डॉक्यूमेंट माँगा जायेगा उसको दीजिये।
स्टेप 3- अगर आपका सभी डॉक्यूमेंट और आपका लोन केलिए पात्रता हो जाते हैं तो आपको लोन एप्लीकेशन को फील करने केलिए दिया जायेगा।
स्टेप 4- फॉर्म फील होने के बाद आपका लोन एप्लीकेशन को कुछ ही दिनों में सैंक्शन हो जायेगा।
स्टेप 5- लोन एप्लीकेशन सैंक्शन होने के बाद आपको 5 से 6 दिन के अंदर आपके खाता पर लोन क्रेडिट क्र दिया जायेगा।

पशुपालन ऋण योजना कौन कौन सा बैंक में उपलब्ध हे ?

पशुपालन ऋण योजना लगभग सभी पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट बैंक में उपलब्ध हे। क्यों की ये योजना भारत सरकार के द्वारा लागु किया जाता हे, जिसको सभी बैंक पालन करते हैं।

पशुपालन लोन योजना में कितना अमाउंट तक का लोन मिलेगा ?

इस योजना में कस्टमर को 1 लाख से लेकर 10 लाख तक का लोन मिल सकता हे। यहां पर आपको ब्याज पर सब्सिडी भी मिल जाता हे।

Leave a Comment