Canara Bank Se Personal Loan Kaise Le:केनरा बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले, पूरी जानकारी लें

अगर आपको किसी भी कारण केलिए पैसे की जरुरत हो, और आपके पैसा उस समय नहीं हे, तो आपको केनरा बैंक दे रहा हे तुरंत केनरा बैंक पर्सनल लोन। केनरा बैंक में आपको कम समय में, कम दस्ताबेज के साथ, ज्यादा अमाउंट का लोन मिल जाता हे। केनरा बैंक पर्सनल लोन, जिसको आप किसी भी कारन केलिए, जैसे की घर का खर्चा, पढाई केलिए या फिर मेडिकल में पैसे की जरुरत हो तो इस लोन को आप ले सकते हैं। इस पोस्ट में आपको केनरा बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले(Canara Bank Se Personal Loan Kaise Le) सकते हैं उसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। इस पोस्ट में आपको केनरा बनज होम लोन प्लस के बारे में बताएँगे, इस लोन को लेने केलिए क्या डॉक्यूमेंट की जरुरत हे,पात्रता क्या होना चाहिए, कितना लोन मिलेगा और लोन में ब्याज कितना लगेगा, सारि जानकारी देंगे, इसीलिए पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

केनरा बैंक होम लोन प्लस की बिशेसतायें

केनरा बैंक होम लोन प्लस की खासियत ये हे की इस लोन को कई भी कस्टमर जो 18 से 75 साल के अंदर हैं, वही अप्लाई कर सकता हे। इस लोन में आपको कम ब्याज दर के साथ, आप जितना भी लोन अमाउंट ले सकते हो। इस लोन में लोन अमाउंट का कोई भी उप्पर लिमिट नहीं हे। आप जैसे जैसे लोन को चूकते जायेंगे आपको इंटरेस्ट भी जितना लोन बाकि रहेगा उसके ऊपर लगेगा, ना की प्रिंसिपल अमाउंट यानि की जितना लोन लिए हैं उसके ऊपर लगेगा। अगर आप लोन को समय से पहले चूका देते हैं, यानि की 5 साल का लोन को अगर आप 3 साल में भी चूका देते हो तो, आपको कोई भी चार्जेस नहीं लगता हे, जबकि बहत सारे ऐसे बैंक हे, जहाँ पर आपको ये चार्जेज लगता हे। केनरा बैंक होम लोन प्लस में आपको कम प्रोसेसिंग चार्जेज लगता हे।

केनरा बैंक होम लोन प्लस केलिए पात्रता

  • जो भी कस्टमर का पहले से एक होम लोन केनरा बैंक के साथ हे बस वही इस लोन को अप्लाई क्र सकते हैं।
  • आपको मिनिमम 18 साल और मैक्सिमम 75 साल होना चाहिए।
  • आपका 24 महीने का ग्रॉस सैलरी मैक्सिमम 50 लाख तक का होना चिहिए।
  • जो खुद बिजनेस करते हैं उनके लिए 3 साल का ग्रॉस इनकम का एवरेज का 2 गुना मैक्सिमम 50 लाख तक का होना चाहिए।

केनरा बैंक होम लोन प्लस केलिए दस्ताबेज क्या लगेगा

  • लोन एप्लीकेशन के साथ 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • सभी KYC डॉक्यूमेंट- आइडेंटिटी प्रमाण केलिए (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, जॉब कार्ड)
  • एड्रेस प्रमाण केलिए-( आधार कार्ड, वोटर कार्ड, इलेक्ट्रिक बिल, गैस बिल, बिजनेस प्रूफ)
  • पैन कार्ड
  • सैलरी पाने बाले ब्यक्ति केलिए-
  • लास्ट 6 महीने का सैलरी स्लीप (सैलरी स्लीप में आपका ग्रॉस डिटेल्स के साथ सभी कटौती भी होना चाहिए)
  • लास्ट 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • आपका नौकरी का कन्फर्मेशन केलिए लास्ट 3 साल का प्रमाण पत्र देना होगा
  • आप लास्ट 3 साल का IT रिटर्न फाइल भरे होंगे और उसके साथ यतो फॉर्म 16 या फिर ITR फाइल करना होगा।
  • बिजनेस या फिर सेल्फ एम्प्लॉयड ब्यक्ति केलिए-
  • लास्ट 3 साल का बैलेंस शीट और आपका बिजनेस का प्रॉफिट और लोस्स का डाटा
  • 3 साल का ITR फाइल भरना चाहिए
  • लास्ट 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • बिजनेस का प्रमाण केलिए बिजनेस प्रूफ (उद्यम रजिस्ट्रेशन)

केनरा बैंक होम लोन प्लस में ब्याज और चार्जेस क्या लगेगा ?

  • केनरा बैंक होम लोन प्लस में आपको मिनिमम 9.25% का ब्याज दर लगता हे।
  • इस लोन में आपको 0.5% का प्रोसेसिंग फी लगता हे, जहां पर आपको मिनिमम 100 रुपया और मैक्सिमम 500 रुपया लगता हे।
  • इस लोन में आपको हर 1 लाख में 100 रुपया का डॉक्यूमेंट चार्जेस लगता हे(मिनिमम ₹1000 और मैक्सिमम ₹2500)
  • इस लोन को 3 साल के अंदर चूका सकते हैं।

केनरा बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले (ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें)

ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

स्टेप 1-ऑनलाइन अप्लाई करने केलि आप केनरा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.canarabank.com पर जाये।
स्टेप 2-यहां पर आपको पर्सनल लोन के अंदर होम लोन प्लस पर जाना होगा।
स्टेप 3-यहां पर आपको ऑनलाइन अप्लाई करने केलिए एक बटन (APPLY ONLINE) मिलेगा और उस पर क्लिक कीजिये।
स्टेप 4-उसके बादप अपना नाम, मोबाइल नंबर जन्म तारीख और ईमेल दीजिये और “I CONFIRMED” पर क्लिक कीजिये।
स्टेप 5-आपका एक यूजर रिफरेन्स नंबर बन जायेगा उसको नोट करिये।
स्टेप 6-आगे आपको लोन क्यों चाहिए उसकी डिटेल्स फील करना होगा।
स्टेप 7-उसके बाद आपका सभी एड्रेस डिटेल्स के साथ आपका इनकम डिटेल्स के बारे में देना होगा।
स्टेप 8-अगर आपका सभी डिटेल्स सही रहा तो आपको केनरा बांकी और से एक मेल भेजा जायेगा।
स्टेप 9-लास्ट में उसी यूजर रिफरेन्स नंबर की मदद से आप लोन को ले सकते हो।

Leave a Comment