अगर आपको तुरंत किसी ना किसी बजह से पैसा की जरुरत पड़ी और उसके लिए आपको बैंक से लोन लेने की जरुरत पड़ी। उस समय आपको बैंक में पर्सनल लोन केलिए आपको बहत सारे पर्सनल डॉक्यूमेंट के साथ साथ और एक डॉक्युमेंट आपको 2 साल का ITR फाइल माँगा जाता हे। लेकिन अपने जॉब तो कर रहे हैं, और आप किसी भी साल ITR (आईटीआर) फाइल नहीं किये हैं, तो आपको लोन देने केलिए मन कर दिया जाता हे। लेकिन ऐसे बहत सारे और भी तरीका हे, जिससे की पर्सनल लोन बिना ITR फाइल किये ले सकते हो। इस पोस्ट में आपको ITR फाइल के बिना कैसे लोन ले सकते हो(bina itr ke loan kaise le) उसकी पूरी जानकारी मिलेगी।
Bina ITR Ke Loan Kaise Le
पर्सनल लोन आपको किसी भी कारन केलिए जरुरत पड़ सकता हे, जैसे की आपकी घर में किसी की सादी केलिए, मेडिकल में किसी का ट्रीटमेंट करने केलिए, कहीं घूमने जाने केलिए आपको पर्सनल लोन की जरुरत पड़ सकता हे। और इसके लिए आपको बैंक जाना पड़ता हे। लेकिन आजकल सभी पर्सनल लोन केलिए आपको ITR फाइल करना जरुरी पड़ता हे। अगर आप कही भी जॉब यानि की नौकरी कर रहे हो तो तो आपको सभी दस्ताबेज के साथ साथ बिना ITR फाइल किये हुए भी सैलरी स्लिप के अनुसार आपको लोन मिल जाता हे। लेकि अगर आप खुदका बिजनेस या फिर सेल्फ एम्प्लॉयड हो तो आपको ITR फाइल करना जरुरी पड़ जाता हे। नहीं तो आपको बैंक पर्सनल लोन देने से मना कर देती हे। लेकिन कुछ ऐसे तरीका भी हे जैसे की आपको बिना ITR भी पर्सनल लोन मिल सकता हे।
साधारणतः किसी भी लोन 2 प्रकार का होता हे। एक हे सिक्योर्ड लोन यानि की सुरक्षित लोन और एक हे उनसेक्यूर्ड लोन यानि की असुरक्षित लोन। पर्सनल लोन असुरक्षित लोन के अंतर्गत आता हे, क्यों की यहां पर आपको किसी भी प्रकार के सिक्योरिटी बैंक को नहीं देते हो। अगर आप लोन पूरा भी नहीं करते हो तो आपसे बैंक आपका कोई भी संपत्ति नहीं ले सकता हे। इसीलिए अगर आपको बिना ITR फाइल किये हुआ भी पर्सनल लोन लेना हे तो आपको बैंक से किसी ना किसी सिक्योरिटी प्लेज के स्वरुप रखना पड़ेगा। ताकि बैंक का पैसा अगर आप नहीं भी चुकाते हो तो आपसे बैंक आपका सिक्योरिटी को बेच कर पैसा बसूल कर सकता हे।
Bina ITR File Ke Kitna Loan Mil Sakta He (बिना आईटीआर फाइल किए आप कितना लोन ले सकते हो)
अगर आईटीआर फाइल नहीं किए हो, और आपको बैंक को सिक्योरिटी(गोल्ड, जमी पटा) देकर पर्सनल लोन लेना हे, तो बैंक आपका सिक्योरिटी का एक वैल्यू निकलता हे जहाँ पर की आपको सिक्योरिटी का मैक्सिमम 80% तक का लोन मिल सकता हे। मान लेते हैं की आपका सिक्योरिटी का मूल्य 10 लाख हुआ, तो आपको उसका 80% लोन, यानि की मैक्सिमम 8 लाख का लोन मिलेगा।
बिना ITR के लोन लेने केलिए कितना क्रेडिट स्कोर चाहिए
बिना ITR फाइल के, बैंक से लोन लेने केलिए आपको एक अच्छा सिविल स्कोर चाहिए होगा। अगर आपका सिविल स्कोर 750 से ज्यादा हे तो आपको बैंक से लोन मिलने के चांस थोड़ा बढ़ जाता हे। और ज्यादा सिविल स्कोर होने से आपको ज्यादा लोन अमाउंट मिलने का चांस और उसके साथ लोन में कम इंटरेस्ट भी लगता हे।
सिविल स्कोर को ठीक रखने केलिए आपको सभी लोन को टाइम से देना होगा। कहीं भी लोन को रीपेमेंट करने में देरी ना किये हो। लोन को सही समय पर देने आपका सिविल स्कोर ठीक रहेगा।
क्या ITR पर लोन मिल सकता हे ?
आप ITR फाइल क्र रहे हैं तो आपको बहत फायदा हो सकता हे। क्यों की किसी भी लोन जैसे की होम लोन, या फिर पर्सनल लोन लेने में आपको ITR लगभग सभी बैंक अनिबार्य कर दिया हे। इसी तरह से आपको ITR के मदत से बैंक से लोन मिल सकता हे।
ITR फाइल नहीं कर रहें हैं तो, और कौन सा डॉक्यूमेंट के मदत से बैंक से लोन ले सकते हैं ?
किसी सरकारी या फिर प्राइवेट कर्मचारी अगर हो ITR फाइल नहीं कर रहा हे तो, हो FORM 16 या FORM 26AS फइलल कर के बैंक से लोन ले सकते हैं। लेकिन ये ध्यान देना चाहिए की आपको आपके नौकरी में मिनिमम 2 साल का होना चाहिए।