आजकल सभी लोग घर बैठे बैठे कैसे पैसा कामना हे उसके बारे बहत जागृत हैं। कैसे इन्वेस्ट करके कम पैसा से ज्यादा अमाउंट का रिटर्न पाएंगे, उसके बारे में अक्सर लोग इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं। इस पोस्ट में आपको इसी तरह एक टॉपिक जो की हे, एक्सिस बैंक का म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में बताएँगे। कैसे आप कम पैसा इन्वेस्ट करके ज्यादा अमाउंट का रिटर्न पाएंगे उसका पूरी जानकारी देंगे। म्यूच्यूअल फण्ड में आपको हर महीना मिनिमम 500 रुपया से सुरु करके इन्वेस्ट कर सकते हो। और आप जितना ज्यादा साल इन्वेस्ट करेंगे, उतना ज्यादा आपको रिटर्न मिल सकता हे। क्यों की म्यूच्यूअल फण्ड में अगर आप SIP करेंगे तो आपको कम्पाउंडिंग इंटरेस्ट पर आपको ब्याज मिलता हे, यानि की ब्याज के ऊपर ब्याज। इस पोस्ट में आपको Axis Bank में सबसे अच्छा फंड कौन सा हे, एक्सिस बैंक की 5 सबसे अच्छा म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में पूरी जानकारी देंगे। एक्सिस बैंक की कौनसी म्यूच्यूअल फण्ड में कितना नीबेस करेंगे तो कितना मिलेगा, कितना ब्याज मिलगे, उस फण्ड को कौन मैनेज करता हे, आपका पैसा को कहाँ किया जाता हे सभी जानकारी मिलेगी।
Axis Bank में सबसे अच्छा फंड कौनसा हे ?
- एक्सिस बैंक स्माल कैप फण्ड डायरेक्ट ग्रोथ
- एक्सिस ब्लूचिप फण्ड
- एक्सिस लॉन्ग टर्म इक्विटी फण्ड
- एक्सिस मिडकैप फण्ड
- एक्सिस ग्रोथ ऑपरचुनिटी फण्ड
- एक्सिस ELSS टैक्स सेभर डायरेक्ट प्लान
एक्सिस बैंक स्माल कैप फण्ड डायरेक्ट ग्रोथ: Axis Bank में सबसे अच्छा फंड
- ये फण्ड 4 सितम्बर 2019 से सुरु हुआ हे और इस फण्ड को फण्ड मैनेजर श्रेयस देवलकर, मयंक ह्यांकी और कृष्णा के द्वारा संचारित किया जाता हे।
- इस फण्ड की टोटल एसेट अंडर मैनेजमेंट(AUM) हे 2,66,090 करोड़ रुपया।
- ये एक स्माल कैप फण्ड हे, और इस फण्ड का सभी पैसा इक्विटी में नीबेस किया जाता हे, इसिलए ये एक वैरी हाई रिस्क (अत्यधिक रिस्क) की केटेगरी में आता हे।
- इसक फण्ड ने पिछले 1 साल में 40.5%, 3 साल में 27.6% और 5 साल में 27.7% का रिटर्न दिया हे।
- अगर आप 1000 रुपया का SIP हर महीना 5 साल केलिए 60,000 रुपया नीबेस करेंगे, तो आपको 5 साल में आपका पैसा डबल होकर आपको 1,20,601 रुपया मिलेगा।
- इस फण्ड में आपको फण्ड मैनेजर को 0.52% का एक्सपेंस रेश्यो देना पड़ेगा।
- अगर आप 1 साल के अंदर फण्ड से पैसा निकल देते हैं तो आपको 1% का चार्ज लग सकता हे।
एक्सिस ब्लूचिप फण्ड: एक्सिस म्युचुअल फण्ड
- इस फण्ड को 4 सितम्बर 2009 को लाया गया था, और इस फण्ड को फण्ड मैनेजर श्रेयस देवालकर, आशीष नाइक और क्रृष्ण के द्वारा संचालित किया जाता हे।
- इस फण्ड का टोटल एसेट अंडर मैनेजमेंट हे (AUM) 2,66,090 करोड़ रुपया और इसका फण्ड साइज हे 33,523 करोड़ रुपया।
- ये एक लार्ज कैप फण्ड हे, और इस फण्ड का सभी पैसा इक्विटी में नीबेस किया जाता हे, इसिलए ये एक वैरी हाई रिस्क (अत्यधिक रिस्क) की केटेगरी में आता हे।
- ये फण्ड पिछलर 1 साल में 28.3% का ब्याज, 3 साल में 13.1% और 5 साल में 14.8% रिटर्न दिया हे।
- अगर आप एक बार में 1 लाख रुपए 5 साल तक जमा करते हो तो, आपका पैसा डबल होकर आपको लगभग 2 लाख का रिटर्न दे सकता हे।
- इस फण्ड में आपको फण्ड मैनेजर को 0.64% का एक्सपेंस खर्चा देना पड़ेगा।
- अगर आप 1 साल के अंदर फण्ड से पैसा निकल देते हैं तो आपको 1% का चार्ज लग सकता हे।
एक्सिस लॉन्ग टर्म इक्विटी फण्ड: एक्सिस म्युचुअल फण्ड
- ये फण्ड भी 4 सितम्बर 2009 में सुरु किया गया था, इस फण्ड का टोटल साइज हे, 35,473 करोड़ हे।
- इस फण्ड को फण्ड मैनेजर, श्रेयस देवालकर और आशीष नाइक के द्वारा संचारित किया जाता हे।
- इस फण्ड में आपको मिनिमम 3 साल तक पैसा जमा करना पड़ेगा या फिर जमा करेंगे तो 3 साल तक पैसा निकल नहीं सकते।
- ये फण्ड पिछले 1 साल में 35.6% का रिटर्न दिया हे, 3 साल में 12.7% का रिटर्न और 5 साल में 14.7% का रिटर्न दिया हे।
- इस फण्ड में आपको 0.76% का एक्सपेंस चार्ज देना पड़ेगा।
- इस फण्ड में आपको कोई भी एग्जिट लोड देना नहीं पड़ेगा।
एक्सिस मिडकैप फण्ड: एक्सिस म्युचुअल फण्ड
- ये एक अत्यधिक रिस्क बाला मिडकैप फण्ड हे, जहाँ पर की आपका सभी पैसा इक्विटी में नीबेस किया जाता हे।
- इस फण्ड को फण्ड मैनेजर श्रेयस देवालकर, नितिन अरोरा, और कृष्णा के द्वारा संचालित किया जाता हे।
- इस फण्ड का टोटल AUM हे 2,66,090 करोड़ रुपया और टोटल फण्ड साइज हे 25,536 करोड़ रुपया हे।
- इस फण्ड ने पिछले 1 साल में 41.2% का रिटर्न, 3 साल में 20.7% का रिटर्न, और 5 साल में 21.9% का रिटर्न दिया हे।
- इस फण्ड में 0.51% का एक्सपेंस रेश्यो हे और अगर आप 1 साल के अंदर आपका सभी इन्वेस्टमेंट निकल देते हैं, तो आपको 1% का चार्ज लगेगा।
एक्सिस ग्रोथ ऑपरचुनिटी फण्ड: एक्सिस म्युचुअल फण्ड
- ये फण्ड एक अत्यधिक रिस्क बाला लार्ज और मिडकैप फण्ड हे, जिसका की सभी पैसा इक्विटी में नीबेस किया जाता हे।
- इस फण्ड का टोटल साइज हे 11,738 करोड़ रुपया हे और इस फण्ड को फण्ड मैनेजर श्रेष्ठ देवालकर, हितेश दस और कृष्णा के द्वारा संचारित किया जाता हे।
- ये फण्ड पिछले 1 साल में 44.9% का रिटर्न, 3 साल में 21.4% का रिटर्न, और 5 22.4% का रिटर्न दिया हे।
- इस फण्ड का टोटल एक्सपेंस रेश्यो 0.57% हे, और अगर आप 1 साल अंदर पैसा निकल देते हो, तो आपको 1% का चार्ज लग सकता हे।
- इस फण्ड का सभी पैसा टोटल 116 अलग अलग कंपनी में इन्वेस्ट किया गया हे।
एक्सिस ELSS टैक्स सेभर डायरेक्ट प्लान: एक्सिस म्युचुअल फण्ड
- ये एक टैक्स सेविंग म्युचुअल फण्ड हे, जिसमे की आप 500 रुपया सु SIP स्टार्ट कर सकते हो।
- इस फण्ड में आपका टैक्स सेक्शन 80C के अंदर नहीं कटता हे।
- इस फण्ड का टोटल साइज हे 35,473 करोड़ रुपया।
- इस फण्ड ने पिछले 1 साल में 35.6% का रिटर्न, 3 साल में 12.7% का रिटर्न और 5 साल में 14.7% का रिटर्न दिया हे।
- इस फण्ड का सभी पैसा 57 अलग अलग कंपनी में नीबेस किया गया हे।
- इस फण्ड का एक्सपेंस रेश्यो हे 0.76% और इसमें कोई भी एग्जिट लोड का चार्ज नहीं लगता हे।
आप एक्सिस बैंक सभी म्युचुअल फण्ड की SIP कैलकुलेटर में चेक कर सकते हो एक्सिस-एक्सिस बैंक म्मूचुअल फण्ड कैलकुलेटर
एक्सिस बैंक और भी बहत सारे अच्छे म्युचुअल फण्ड हे, उनमे से एक्सिस गोल्ड डायरेक्ट प्लान ग्रोथ, एक्सिस फ्लेक्सी कैप फण्ड, एक्सिस मुलती एसेट फण्ड जो की काफी अच्छा रिटर्न देता हे।